लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील मुख्यालय के बगल खडी लेखपाल की बाइक को दिनदहाडे अज्ञात चोरों ने उडा लिया। पीडित लेखपाल ने कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी है। सड़वा चन्द्रिका के अदमापुर निवासी रामनाथ पुत्र बद्रीप्रसाद लालगंज तहसील मुख्यालय पर लेखपाल के पद पर तैनात है। लेखपाल रामनाथ के अनुसार मंगलवार की सुबह वह तहसील पहुंचा। तहसील के बगल बने निरीक्षण गृह के गेट के पास बाइक खडी करके तहसील चला गया। दोपहर में पीडित लेखपाल किसी कार्य से बाहर आया तो बाइक गायब देख उसके होश उड गये।
काफी खोजबीन के बाद भी लेखपाल की बाइक का पता नही चला। पीडित ने अज्ञात चोर के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal