बस्ती। जिला अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने इमरजेंसी एवं मेडिकल वार्ड के बीच में पुरुष एवं महिला रैन बसेरा का आज फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि वार्ड के दोनों ओर उपलब्ध दवाओं का विवरण दर्ज कराएं।
इस संबंध में एसआईसी डॉक्टर आलोक वर्मा ने बताया कि पुरुषों के लिए 24 एवं महिलाओं के लिए 11 बेड का रैन बसेरा तैयार किया गया है। पुरुष रैन बसेरे में जाली लगाई गई है तथा महिला रैन बसेरे में पार्टीशन कराया गया है। उन्होंने बताया कि मरीज के साथ आने वाले अटेंडेंट अपना आधार कार्ड जिस वार्ड में मरीज भर्ती होगा, वहां की चीफ मैट्रन के पास जमा करके बेड अलॉटमेंट करा लेंगे तथा वहीं से कंबल, चादर, तकिया आदि प्राप्त कर लेंगे। मरीज के डिस्चार्ज होने पर यह सभी सामान जमा करके अपना आधार कार्ड प्राप्त कर लेंगे। रैन बसेरे में पंखा कूलर की व्यवस्था भी की गई है तथा प्रतिदिन बेड की चादर भी बदली जायेंगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. राम प्रकाश, डॉ. अंकित चतुर्वेदी, प्रधान सहायक रविन्द्र, आनंद सिंह, चौकी प्रभारी सदर अस्पताल ललिकांत एवं अन्य लोंग उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal