अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज के मुखिया राजेश पांडेय महाराज और तीर्थ पुरोहित समाज के द्बारा आई जी प्रवीण कुमार को राम नामी माला पहना कर आशीर्वाद दिया इस मौके पर तीर्थ पुरेहित समाज के पूर्व अध्यक्ष शम्भू नाथ पांडेय , नन्दगोपाल पांडेय, प्रदीप पांडेय कालिकानन्द जी महाराज, राम भूषण सरण पाठक, महंगू लाल पांडेय, राम नाथ पांडेय तथा काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
