बस्ती। सदर स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या विद्यालय डिलिया में अध्ययनरत छात्राओं द्वारा भोजन बनाने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा एमडीएम समन्वयक का स्पष्टीकरण तलब किया है। दोनों अधिकारियों को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि विद्यालय में रसोईया एवं अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तैनाती के बावजूद छात्राओं से भोजन तैयार कराना बेहद आपत्तिजनक है। इस संबंध में उन्होंने दोनों अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करते हुए 3 दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।