बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने बताया कि अवकाश के दिन छोड़कर प्रत्येक कार्य दिवस में कलेक्ट्रेट स्थित उनके कक्ष में जनसुनवाई के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी उपस्थित रहेंगे। उन्होने बताया कि उनके साथ डिप्टी कलेक्टर विनोद कुमार पाण्डेय सोमवार से बुद्धवार तथा अपर उप जिलाधिकारी गिरिश चन्द्र झा गुरूवार से शनिवार सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे। जनसुनवाई का समय शासन द्वारा प्रातः 10.00 से 12.00 बजे तक निर्धारित किया गया है। उन्होने लोगों से अपील किया है कि वे अपने समस्याओं के संबंध में आवेदन पत्र के साथ सीधे उनसे अथवा कक्ष में उपस्थित अधिकारी से सम्पर्क करें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal