गोण्डा। श्रीमती पूजा देवी पत्नी सत्रोहन प्रसाद निवासी ग्राम देवीनगर धोबियन पुरवा थाना वजीरगंज तहसील तरबगंज जनपद गोंडा द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर बताया कि हरिजन आबादी भूमि गाटा संख्या- 425 में प्रार्थिनी को डेढ़ विश्वा आवासीय पट्टा प्राप्त हुआ था, जिसमें अमिता यादव पत्नी सुरेश कुमार द्वारा दो से ढाई फीट नीव उठाकर दीवाल खड़ी की जा रही थी, जिसे तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेकर उप जिलाधिकारी तरबगंज द्वारा रुकवा दिया गया है तथा अतिक्रमणकारी के विरुद्ध थाना नवाबगंज में मुकदमा अपराध संख्या-187/ 23 धारा-2/3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। साथ ही शांति व्यवस्था के दृष्टिगत् श्रीमती अमिता पत्नी सुरेश कुमार व महेश मौर्या पुत्र श्यामलाल को 14 दिवस की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार गोंडा भेजा गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal