लालगंज, प्रतापगढ़। सगरा सुंदरपुर बाजार में रमजाने पाक के मुकददस महीने में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। मंगलवार की शाम बाजार में इफ्तार पार्टी में इलाके की बरक्कत व सलामती के लिए दुआ मांगी गयी। इफ्तार पार्टी के आयोजक फकरूल हसन ने रोजा इफ्तार मे शामिल लोगों के प्रति आभार जताया। वहीं बतौर संयोजक व्यापार मण्डल अध्यक्ष जाकिर अली ने पार्टी मे शामिल होने आये लोगों का खैरमकदम किया। इफ्तार पार्टी मे वाहिद अली, साकिर अली, वासिद अली, मो. अकरम, मो. इसरार, नासिर अली, मो. अनस, मो. अयान, मो. कैफ आदि रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal