04 जोड़ी पायल, 01अदद नथुनी व नगदी सहित चोर गिरफ्तार

गोण्डा। आज थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा सुरागरसी- पतारसी कर मुखवीर खास की सूचना पर मु0अ0सं0-187/2023, धारा 380 भादवि से सम्बन्धित चोर कमलजीत उर्फ ननकने को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की रूपये 5050/- नकदी, 04 अदद पायल (सफेद धातु), 01 अदद नथुनी (पीली धातु) बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त ने वादिनी सहजहाँ बेगम व राजेश तिवारी के घर में चोरी किये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना इटियाथोक में अभियोग पंजीकृत हुआ था।