बहराइच 20 अप्रैल। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी से.नि. कर्नल एम.सी. ध्यानी ने बताया कि पूर्व सैनिक, दिवंगत सैनिक की पत्नियों एवं उनके आश्रितों, शहीद वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 480 घण्टे का इन्फारमेंशन टेक्नालाजी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। श्री ध्यानी ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु जनपद के इच्छुक पूर्व सैनिक आश्रित/दिवंगत सैनिक की पत्नियां एवं उनके आश्रित/शहीद वीर नारियां एवं उनके आश्रितों से अपेक्षा की है कि प्रार्थना पत्र के साथ डिस्चार्ज बुक, इंटरमीडिएट का प्रमाण-पत्र, आई. कार्ड इत्यादि अभिलेख के साथ किसी भी कार्य दिवस में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, बहराइच से सम्पर्क कर अपना नाम दर्ज करा सकते है। इस सम्बन्ध में जानकारी के लिए सी.यू.जी. नम्बर 7839553215 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal