गोण्डा वजीरगंज – बजरंग के विभाग संयोजक सारदा कांत पाण्डेय के जन्मदिवस पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौशाला पहुंचकर विभाग संयोजक शारदा कांत पांडेय के जन्मदिन पर केक काट कर और गौमाता को हरा चारा खिलाकर बड़े हर्षोल्लास से श्री पाण्डे का जन्मदिन मनाया। इस दौरान प्रभारी अखिलेश कुमार कौशल , संयोजक संदीप कुमार सोनी, आशीष जायसवाल सुजल सिंह, रजनीश मिश्र,राजन सोनी, अवधेश कुमार मौर्य,आयुष कौशल,सौरभ कौशल सहित दर्जनों कार्यकर्ता रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal