गोण्डा। आगामी ईद-उल-फितर दिनांक 22.04.2023 को मनाया जाना है, जिसके दृष्टिगत दिनांक 22.04.2023 को नमाज समय के दौरान प्रातः 06.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक जनपद के शहर क्षेत्र में भीड़-भाड़ को देखते हुये वाहनों का आवागमन परिवर्तित किया गया है। बड़गाव चौराहे से इनकैन चौराहें की ओर समस्त बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंन्धित रहेगा ( एम्बुलेन्स वाहनों को छोड़कर) । दुःखहरणनाथ से गुड्डूमल चौराहे के मध्य ईदगाह पर होने वाले नमाज के दृष्टिगत गुड्डूमल से दुःखहरणनाथ चौराहे के बीच समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। इनकैन चौराहे से गुड्डूमल चौराहे की ओर समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा (एम्बुलेन्स तथा दोपहिया वाहनों को छोड़कर) ।
अम्बेडकर चौराहे से एल०बी०एस० चौराहे की ओर समस्त बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा (एम्बुलेन्स वाहनों को छोड़कर)। मार्ग परिवर्तन की सूचना एसपी आकाश तोमर, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज एवं यातायात प्रभारी अभिनव कुमार सिंह द्वारा दी गई है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal