गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में आगामी ईद-उल-फितर को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी द्वारा भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया तथा आगामी ईद-उल-फितर त्यौहार को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु आम जनमानस से संवाद स्थापित करते हुए सभी लोगों से आपसी भाई-चारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गयी। ईद-उल-फितर की नमाज हेतु सम्बन्धित स्थलों पर पूर्व से बिन्दुवार/नामवार पुलिस अधिकारियों/कर्मचारीयों की डियूटी दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ लगयी गयी है। क्यू0आर0टी0 टीमों को स्ट्रेटेजिक प्वाइण्ट पर तैयारी हालत में रखा गया है। तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी कहा गया की किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया आदि के माध्यम से कोई भी भ्रामक पोस्ट न डाले जिससे अमन चैन खराब न हो अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा भ्रामक पोस्ट डाल कर त्योहारों का माहौल खराब करने की कोशिश करेंगा उसके विरूद्ध सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal