नगर निकाय निर्वाचन को लेकर मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण हुआ संपन्न

मास्टर ट्रेनरों ने सिखाई बारीकियां

बलरामपुर। नगर निकाय चुनाव को लेकर 578 मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण एमपीपी इंटर कॉलेज में दो पालियों में 10 कक्षो में संपन्न हुआ। मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान संपन्न कराए जाने की बारीकियों के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक एवं परियोजना निदेशक सीपी श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण का जायजा लिया गया एवं मास्टर ट्रेनर को सभी कार्मिकों को अच्छे से ट्रेनिंग दिए जाने का निर्देश दिया गया। दोनों पारियों में ट्रेनिंग के दौरान प्रथम पाली में 5 एवं द्वितीय पाली में 6 कुल 11 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। सभी अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने का निर्देश दिया गया है। मतदान कार्मिकों की द्वितीय ट्रेनिंग दिनांक 28 अप्रैल को होगी।