अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मस्थली अयोध्या में मीरापुर रिशू पांडे हमेशा बेसहारा गरीबों व जरूरतमंदों के लिए दिल खोलकर सेवा भाव से समर्पित रहते हैं। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना काल से लेकर व्यापारी उजाड़ीकरण तक नगर में कई जगह भोजन वस्त्र का वितरण स्टाल लगाकर किया। यहां तक कि मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जल प्यांऊ हुआ जलपान विश्रामालय की व्यवस्था इत्यादि त्योहारों पर समय समय पर मणिराम दास छावनी वार्ड नंबर 55 के गरीब परिवारों के बच्चों व महिलाओं को वस्त्र वितरण कर मिशाल कायम किया। जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है रिशू पांडे द्वारा क्षेत्र के गरीब बेटियों की शादी वा अस्वस्थ व्यक्तियों का पूरा इलाज खर्च का ध्यान रखते हैं मीरापुर वार्ड निवासी रिशु पांडे ने अपने धर्म पत्नी श्री मती आभा पांडे को वार्ड संख्या 55 मणिराम दास छावनी वार्ड की जनता की सेवा हेतु पार्षद प्रत्याशी पद पर उतारकर सेवा का अवसर प्रदान किया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal