कर्नलगंज-गोंडा। सोमवार को सरयू डिग्री कालेज कर्नलगंज में खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि नवीन सत्र प्रारम्भ हो चुका है। राज्य परियोजना कार्यालय से विभिन्न सूचनाएं मांगी जा रही है। जिसे समय से उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सभी शिक्षकों की है। उन्होंने कहा कि कक्षा एक में बाल बाटिका की कक्षाओं का संचालन होना है। जिसका प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। डीबीटी पर फीडिंग की समीक्षा करते हुये कहा कि इसी माह में बच्चो के ड्रेस व बैग की धनराशि आनी है। जिससे कार्य समय से पूर्ण करना आवश्यक है। नवीन नामांकन, कायाकल्प पर फीडिंग आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, मंत्री विपिन सिंह, मनोज कुमार पांडेय,
मान सिंह, बाबूलाल यादव,
सुरेश चंद्र शुक्ल, दिनेश कुमार सिंह, रवि सिंह, सलमान, अमरेश आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal