गोण्डा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत अशान्ति फैलाने वालो, वारण्टियों व असामाजिक तत्वो के विरूद्ध चलाये जा रहे ’’धरपकड़ अभियान’’ में थाना को0 नगर पुलिस ने 07, थाना खरगूपुर पुलिस ने 03, थाना खोड़ारे पुलिस ने 01, थाना नवाबगंज पुलिस ने 02, थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने 01, थाना मनकापुर पुलिस ने 01, थाना छपिया पुलिस ने 01, थाना करनैलगंज पुलिस ने 02 व थाना परसपुर पुलिस ने 03 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया।