लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा बूथों पर व्यवस्था के निरीक्षण के साथ शस्त्र जमा कराए जाने का अभियान भी सोमवार को तेजी पर दिखा। लालगंज कोतवाल कमलेश पाल ने निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र के सभी असलहाधारियों से शस्त्र जमा किये जाने की अपील की। सीओ रामसूरत सोनकर ने बताया कि निर्धारित समय मे असलहा जमा न करने पर इसके निरस्तीकरण के लिए डीएम को संस्तुति की जाएगी। इधर एसडीएम उदयभान सिंह ने भी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। एसडीएम ने नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं सभासद पद के प्रत्याशियों को आगाह किया कि आचार संहिता का सख्ती से पालन न होने पर दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।