अचानक ओले के साथ बारिश, अफरातफरी

लालगंज, प्रतापगढ़। सोमवार को अपरान्ह अचानक मौसम का मिजाज बदल जाने से लोग आवाक दिखे। अचानक बारिश के साथ ओले पड़ने से तहसील तथा सार्वजनिक संस्थानों मे आये लोग बचाव के लिए अफरातफरी मे देखे गये। ओले गिरने के साथ कुछ देर तक तेज रफ्तार से बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। जहां गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिली महसूस की गयी। वहीं आम की फसल तथा अभी खेतो से मवेशियो के लिए भूसा बाहर होने के कारण किसानों को चिंतित भी देखा गया। सब्जियों के भी उपज पर प्रतिकूल की चर्चा बाजार मे देखी सुनी गयी। अचानक बारिश व ओले को देख सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो उठा दिखा।