बलरामपुर। डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा जनसामान्य से अपील की गई है की गौ सेवा के लिए जनपदस्तर पर खोले गए गौसंरक्षण एवं संवर्धन कोष में स्वैच्छिक दान करें। उन्होंने बताया कि गेहूं फसल की कटाई कार्य के बाद भूसा कम दाम में उपलब्ध है। उन्होंने अपील किया कि गौ सेवा के लिए अधिक से अधिक लोग आगे आए एवं भूसा क्रय के लिए गौ संरक्षण एवं संवर्धन कोष में दान करें, जिससे कि जनसामान्य की मदद से अधिक से अधिक भूसा क्रय किया जा सके। उन्होंने बताया कि गौसंरक्षण एवं संवर्धन कोष इंडियन बैंक शाखा विकास भवन में खुला है, जिसका अकाउंट न० – 7245522495, आईएफएससी कोड -IDIB000V531 है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal