गोण्डा। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आगामी 29 अप्रेल को आयोजित होनी है। पंडरीकृपाल विकास खण्ड के परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र कतिपय कारणों से फ0 अ0 अहमद राजकीय इण्टर कालेज गोण्डा के स्थान पर शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज गोण्डा हो गया हैं। अतः पंडरीकृपाल विकास खण्ड के सभी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर दिनॉक 29 अप्रैल को निर्धारित समय 10ः30 बजे उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित हो। परीक्षा की तिथि तथा समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal