गोंडा। नगर पंचायत तरबगंज के महात्मा गांधी वार्ड में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में बीजेपी पदाधिकारियों ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर कमल फूल पर मतदान और भाजपा प्रत्याशी को चुनाव जिताने कि की अपील किया ।
नगर पंचायत तरबगंज अध्यक्ष पद प्रत्याशी भाजपा उम्मीदवार कमलेश कुमार पांडेय व सभासद प्रत्याशी बुधई के पक्ष में प्रचार प्रसार के लिए भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य घनश्याम जायसवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी व पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री नारायन पांडेय महामंत्री आशीष दुबे सहित पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी वार्ड में डोर टू डोर जनसंपर्क किया ।
भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य घनश्याम जायसवाल ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है । देश आजादी से उपेक्षित किसानों को भाजपा सरकार ने वर्ष में ₹6000 किसान सम्मान निधि देकर किसानों का सम्मान किया है। वहीं महिलाओं को ₹12000 शौचालय प्रोत्साहन राशि देकर महिलाओं को इज्जत घर देने का काम किया है। वही गांव में कम आय वाले लोग जो घर नहीं बना पा रहे थे। उनको ₹120000 का प्रधानमंत्री आवास देकर पक्का घर देने का काम किया है। इतना ही नहीं भाजपा सरकार गांव गांव पक्की सड़क बनाकर गांव में रोजगार देने का काम किया है। आज उसी सड़क पर लोग दुकान खोलकर जीवन यापन कर रहे हैं। वहीं गांव में सड़क बन जाने से सड़क के किनारे की जमीन की वैल्यू बढ़ गई हैं। गांव को विद्युतीकरण कर भाजपा की डबल इंजन सरकार ने लोगों के जीवन को रोशन करने का काम किया है। मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी ने कहा नगर पंचायत में भाजपा पदाधिकारियों की जीत से चौमुखी विकास होगा।
