बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज में स्नातक कक्षाओं के अंतर्गत 2nd व चतुर्थ सेमेस्टर की आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षाएं बुधवार से प्रारंभ हुई। 28 अप्रैल तक चलने वाली इस परीक्षा के पहले दिन लगभग 2800 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
विदित हो कि NEP 2020 के अंतर्गत स्नातक कक्षाओं में आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा का प्रावधान है जिसके अंक मुख्य परीक्षा के अंक के साथ जुड़ते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक विषय मे 25 नम्बर का आंतरिक मूल्यांकन होता है जिसमें 10 नम्बर लिखित,10 नम्बर असाइनमेंट व 05 नम्बर उपस्थिति व आचरण पर निर्धारित किया गया है। परीक्षा 26 ,27 व 28 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा के विधिवत संचालन के लिए अलग अलग समय पर अलग अलग विषयों की परीक्षा निर्धारित की गई है जिससे छात्र-छात्राओं को कोई असुविधा न हो। परीक्षा परीक्षा प्रभारी डॉ सद्गुरु प्रकाश व सह परीक्षा प्रभारी डॉ सुनील कुमार शुक्ल की अगुवाई में संचालित की जा रही है। पहले दिन बीए ,बीएससी ,बीकॉम,बीबीए व बीसीए द्वितीय सेमेस्टर व चतुर्थ सेमेस्टर के विभिन्न विषयों की परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा में लगभग 2800 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। अन्य विषयों की परीक्षा 27 व 28 अप्रैल को भी नियत समय सारिणी के अनुसार होगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal