लालगंज, प्रतापगढ़। कमला नेहरू मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर रहीं डा. अलका तिवारी की पुण्यतिथि आज सत्ताईस अप्रैल को लालगंज तहसील परिसर स्थित लाइब्रेरी हॉल में मनायी जाएगी। पूर्वान्ह ग्यारह बजे से आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा विज्ञान पर परिचर्चा का आयोजन किया गया है। डा. अलका राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी की धर्मपत्नी भी थी। उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक ज्ञानप्रकाश शुक्ल व पप्पू तिवारी ने संयुक्त रूप से दी है।