कर्नलगंज गोंडा। नगर क्षेत्र के वार्ड बजरंग नगर मेंहदी हाता में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रामकुमार मौर्य के सहयोग से चुनावी नुककड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शेख रफीउल्ला अंसारी ने व संचालन आशीष सोनी ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा का कुनबा काफी बड़ा हो चुका है। लोकसभा व विधान सभा चुनाव में जो लोग बिछड़े रहते थे वह भी परिवार में सामिल हो चुके हैं। परिवर्तन की हवा चल चुकी है, जिससे अब भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो गई है। उन्होंने कहा भाजपा प्रत्याशी रामलली के पति रामजी लाल मोदनवाल गंगा जमुनी तहजीब को क़ायम रखते हुये लगातार चुनाव लड़ते चले आ रहे हैं। सभी समुदाय की जनता का उन्हें समर्थन भी मिलता है। इस बार जनता ने पूरी तरह से रामलली को जिताने का मन बना लिया है।
कृष्ण प्रताप उर्फ़ किशनू सिंह, अरुण कुमार वैश्य, हाज़ी हारून, सुरेन्द्र नेता, पप्पू मिश्रा, शिवराम मौर्य सहित अन्य लोगों ने भी सभा को सम्बोधित करते हुये अपने विचार रखे। धर्मेंद्र तिवारी, गुड्डू सिंह, दिनेश दूबे, रामप्रकाश गोस्वामी, चंद्रशेखर गोस्वामी, राशी लाल गोस्वामी, अमरेश मौर्य, सतनाम मौर्य, रामेश्वर प्रसाद गंगाराम मौर्य, हरिप्रसाद मौर्य, राजपाल मौर्यपंकज मौर्य, सत्रोहन मौर्य, अमरचंद मौर्य, विपिन मौर्य, ज्ञानचंद मौर्य व रामजग मौर्य सहित भारी संख्या में नगर क्षेत्र की जनता मौजूद रही।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal