सामर्थ्य फाउंडेशन गरीब ब्राह्मण के लिए बना वरदान
सांगीपुर,प्रतापगढ़। बीते तीन दिन पहले गरीब ब्राह्मण परिवार ओम प्रकाश तिवारी पुत्र स्व. शिवदत्त प्रसाद तिवारी भैयापुर दर्रा निवासी की कुटिया चक्रवाती तूफान और बारिश से ढह गया जिसकी जानकारी उनके सुपुत्र आचार्य करुणा सागर तिवारी द्वारा सामर्थ्य फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम राज पाण्डेय को हुआ तो उन्होंने एक व्हाट्स ऐप ग्रुप नर सेवा नारायण सेवा सामर्थ्य फाउंडेशन के नाम से निर्मित किया जिसमें ब्राह्मण समाज और फाउंडेशन के साथियों को जोड़ा गया जुड़ते ही ब्राह्मण समाज सहित फाउंडेशन ने विभिन्न प्रकार से मदद की। जिससे उस गरीब परिवार को काफी मदद मिली और उसके चेहरे पर खुशी छा गई। उस गरीब ब्राह्मण ने अपने समाज और सामर्थ्य फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम राज पाण्डेय सहित फाउंडेशन परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया। फाउंडेशन परिवार की ओर से लगभग तीस हजार की मदद पीड़ित के खाते में भेजी गई ताकि वह अपने टीन टप्पर को दुरुस्त कराकर पुनः उसमे रह सके। अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में किसी भी असहाय गरीब पीड़ित और शोषित समाज को किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत पड़ती है तो यह फाउंडेशन तन-मन और धन से उसके लिए समर्पित रहेगा ।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal