डीएम के भागीरथ प्रयास की प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने की सराहना

बहराइच 27 अप्रैल। मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से जिले के समस्त अन्त्योदय कार्डधारकों एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना वर्ष 2011 की सूची में दर्ज सभी पात्र लाभार्थियों को ‘‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’’ एवं ‘‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान’’ अन्तर्गत गोल्डेन से आच्छादित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन संचालित अभियान के दौरान बी.आई.एस. अनुरोध रैंकिंग में नियमित रूप से प्रदेश के शीर्ष 05 जनपदों में बहराइच के सम्मिलित रहने पर प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई है।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र को प्रेषित किये गये अपने अर्द्ध शासकीय पत्र में प्रमुख सचिव श्री शर्मा ने कहा कि ‘‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’’ एवं ‘‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान’’ योजना के क्रियान्वयन हेतु जनपद बहराइच में किये जा रहे प्रयास अन्य जनपदों के लिये भी अनुकरणीय हैं। प्रमुख सचिव श्री शर्मा ने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि उन्हें आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में जनपद बहराइच इसी प्रकार भविष्य में भी सरकार की उपरोक्त महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन हेतु किये जा रहे प्रयासों को जारी रखेंगे एवं योजना हेतु निर्धारित अन्य मानको में भी कीर्तिमान स्थापित करेगे।
उल्लेखनीय है कि डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में संचालित अभियान के दौरान विगत 15 दिवस की अल्पअवधि में 01 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाकर मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के लिए पात्र लाभार्थियों को स्वास्थ्य कवच के रूप में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराने वाला प्रदेश का पहला आकांक्षात्मक जनपद बहराइच है जिसने सीमित संसाधनों से अखण्ड आत्मविश्वास एवं मा. मुख्यमंत्री जी की अज्रस उर्जा प्रेरित प्रेरणा से यह भागीरथी लक्ष्य प्राप्त किया गया।