बलरामपुर। शुक्रवार को जिले में एक दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे। नगर पालिका परिषद चुनाव के भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में वह छोटा परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी डीपीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो बज कर 50 मिनट पर जिले में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छोटा परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने एवं भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में अपील करने के लिए जिले में पहुंचेंगे। सीएम के आगमन से पूर्व कार्यक्रम स्थल का भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पलटू राम, नगर पालिका परिषद बलरामपुर के प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने जायजा लिया। वही सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। पूरे कार्यक्रम स्थल पर पुलिस टीम निगरानी रख रही है। उन्होंने बताया की पूरे क्षेत्र को कई सुरक्षा घेरे में बांटा गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal