गोण्डा। जनपद में फर्जी जमीन घोटाले के कई दर्जन अभियोग पूर्व में पंजीकृत हुए थे। जिसमें स्थानीय स्तर पर जांच हेतु एस0आई0टी0 टीम का गठन किया गया था तथा फर्जी बैनामें में अंकुश लगाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज गोण्डा द्वारा एंटी फ्रॉड सेल का गठन किया गया था। जिसमें दिनांक 25.11.2022 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के नेतृत्व में थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मास्टरमांइट अभियुक्त बृजेश अवस्थी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। दिनांक 27.04.2023 को मु0अ0सं0 09/2018 धारा 419,420,466,467, 468,471,120बी थाना को0 नगर गोण्डा के विवेचक नि0 सत्येन्द्र कुमार, एसआईटी/क्राइम ब्रांच द्वारा अभियुक्त अरूण कुमार दीक्षित पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी भदुआ तरहर थाना कोत0 देहात गोण्डा की गिरफ्तारी हेतु थाना को0 देहात गोण्डा मे हुकुम तहरीरी दी गयी थी।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में मु0अ0सं0- 09/2018 धारा 419,420, 466,467,468,471,120 बी भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अरूण कुमार को ग्राम भदुआ तरहर से गिरफ्तार कर लिया गया। गैंग लीडर बृजेश अवस्थी व अन्य सदस्यों के द्वारा कूटरचित बैनामा विलेख तैयार किया जाता था। उस बैनामे के आधार पर किसी तीसरे व्यक्ति को वसीयत की जाती थी। उस वसीयत में अभियुक्त अरूण दीक्षित उपरोक्त कूटरचित बैनामा विलेख जानते हुए गवाही बनने का कार्य किया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal