गोण्डा। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं योग वेलनेस सेंटर गोण्डा के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष योग शिक्षा एवं वर्ल्ड योग रिकॉर्ड सत्र का आयोजन जिले के फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में किया गया। इस अवसर पर योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ फादर पॉल कोरिया द्वारा किया गया I इसी क्रम में योग में विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के लिये अखिल भारतीय योग महासंघ संस्था के तत्वावधान में आयोजित जिले के चार बाल योगियों द्वारा योगासनों में क्रमशः प्रदर्शन कर योगा वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड में कीर्तिमान स्थापित कर जनपद व देश का नाम रोशन किया गया योग के विभिन्न आसनों में विश्व स्तरीय रिकार्ड बनाया गया।
योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया फातिमा स्कूल में चल रहे योग शिविर में बच्चों ने योग में विश्व
कीर्तिमान स्थापित करने के लिये अखिल भारतीय योग महासंघ संस्था राजस्थान द्वारा आनलाइन आडिशन कार्यक्रम आयोजित किया गया I जिसमें जनपद के अभ्युदय विक्रम सिंह, पार्थ विश्नोई, अक्षिति सिंह और शिवा श्रीवास्तव द्वारा फातिमा स्कूल के ग्राउंड से आनलाइन जुड़कर प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न एडवांस योगासनों का प्रदर्शन किया और योगा वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड में गोण्डा जिले से क्रमशः प्रतिभागी पार्थ विश्नोई द्वारा मिडिल स्प्लिट में 1घण्टे 3 मिनट 30 सेकंड तक होल्ड किया गया और योगा वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।
प्रतिभागी अक्षिति सिंह द्वारा कर्णपीडासन में 1 घंटे 1 मिनट तक होल्ड किया गया और योगा वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड अपना नाम दर्ज कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।
प्रतिभागी शिवा श्रीवास्तव द्वारा टिट्टिभासन में 15 मिनट तक होल्ड किया गया और योगा वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड अपना नाम दर्ज कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।।
प्रतिभागी अभ्युदय विक्रम सिंह द्वारा चक्रासन में 1 मिनट में 74 पुशअप किया गया इन सभी बाल योगियों ने योगा वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड अपना नाम दर्ज कर विश्व कीर्तिमान स्थापित कर जनपद व देश का नाम रोशन किया। फादर पाल कोरिया ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा जब आप अपने राष्ट्र की संस्कृति, और पहचान के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करते हैं तो आप अपने साथ ही साथ अपने राष्ट्र को भी गौरवान्वित करते हैं ऐसे में योग में वर्ल्ड रिकॉर्ड आपके लिए महत्वपूर्ण बात है उन्होंने बच्चों के उज्जवल व निरोगी भविष्य की कामना की।
बच्चों द्वारा बनाये गये रिकार्ड पर
योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा कि शरीर के स्वस्थ रहने पर ही मस्तिष्क स्वस्थ है। मस्तिष्क से ही शरीर की समस्त क्रियाओं का संचालन होता है। इसके स्वस्थ और तनावमुक्त होने पर ही शरीर की सारी क्रियाएँ भली प्रकार से सम्पन्न होती हैं। इस प्रकार हमारे शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आत्मिक विकास के लिए योगासन अति आवश्यक है, उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों को खेलों इंडिया और ओलम्पिक लक्ष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आशीष गुप्ता,अनिल भट्ट, गौरव गुप्ता,के साथ साथ विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं और शिक्षक-गण आदि मौजूद रहे।
