पयागपुर-बहराइच। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर के बैठक हाल में परिषदीय विद्यालय के अधिकारियों डायट मेंटर जिला समन्वय को तथा ए आर टी की मासिक समीक्षा बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता डायट प्राचार्य उदय राज ने की ,प्राचार्य उदयराज ने अपने संबोधन में कहा कि सभी शिक्षक दिए गए प्रशिक्षण व शिक्षक संदर्शिका के आधार पर कक्षा शिक्षण करें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें जिससे आगामी महीनों में निपुण विद्यालय बन सके समीक्षा बैठक को उप प्राचार्य सूर्यभान ने कहा कि सभी शिक्षक निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शिक्षा योजना के तहत शिक्षण कार्य करें तथा निपुण तारिका भी भरें। समीक्षा बैठक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने कहा कि सभी शिक्षक व छात्र समय से विद्यालय पहुंचे तथा समय तक विद्यालय में रहे साथ ही साथ दिए गए प्रशिक्षण व संदर्शिका के आधार पर कक्षा शिक्षण करें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें कहीं कोई समस्या हो तो उसको निस्तारण हेतु तुरंत अवगत कराएं त्वरित गति से समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा समीक्षा बैठक को खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह अनुराग मिश्रा, मनमोहन सिंह, संतोष सिंह ,जिला समन्वयक श्रवण कुमार मिश्र, डायट प्रवक्ता दशरथ यादव, रामपाल वर्मा ,अरुण कुमार सिंह आशीष कुमार ,अश्वनी कुमार, संगीता श्रीवास, पूनम यादव, एआरपी राजेश कुमार मिश्र, पवन कुमार मिश्र ,पवन कुमार शुक्ला, दिलीप, यादवेन्द्र चौधरी, अरविंद ,सुनील ,अनूप, आशीष, दुर्गा प्रसाद, बृजेश, विजय आदि, अधिकारी ,कर्मचारी मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal