भारत स्काउट गाइड जिला इकाई के अध्यक्ष होंगे जिलाधिकारी

बहराइच 28 अप्रैल। भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के मुख्य आयुक्त डॉ. प्रभात कुमार (आई.ए.एस.) द्वारा जिलाधिकारी बहराइच डॉ. दिनेश चन्द्र को भारत स्काउट गाइड बहराइच का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिला कार्यकारिणी के सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट अवनीश कुमार शुक्ल व जिला मुख्यायुक्त/डीआईओएस जय प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारत स्काउट गाइड बहराइच के प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र से शिष्टाचार भेंट कर अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर डीएम को स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला आयुक्त स्काउट मनोज पाण्डेय, जिला सचिव डॉ. राजेश प्रताप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त अरविन्द कुमार वर्मा, जिला संगठन आयुक्त कल्लन इदरीसी व सुश्री कायमा इस्लाम मौजूद रहीं।
मण्डल के सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर अवनीश शुक्ल ने कहा कि जिलाधिकारी के अध्यक्ष मनोनीत हो जाने से संस्था के पदाधिकारियों मेंं उर्जा का संचार हुआ है। डीएम के नेतृत्व में पदाधिकारियों के सहयोग से स्काउट गाइड गतिविधियों को बेहतर ढंग से सम्पादित किया जायेगा। श्री शुक्ल ने बताया कि जनपद में स्काउट गाइड गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। श्री शुक्ल द्वारा आगामी माह जुलाई में जिला परिषद की बैठक बुलाए जाने के सुझाव को स्वीकार करते हुए डीएम ने संस्था के पदाधिकारियों को तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।