बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखे जाने के दृष्टिगत विगत एक सप्ताह में अभियान चलाकर जिले मे कुल 16 अभ्यस्त अपराधी जोकि विभिन्न प्रकार की आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहें तथा जिनके खिलाफ विभिन्न प्रकार के अपराधों में अभियोग पंजीकृत हैं, इनकी सतत् निगरानी कर इनके आपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाए जाने हेतु हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिनमें कोतवाली नगर द्वारा एक हिस्ट्रीशीट , कोतवाली देहात द्वारा दो हिस्ट्रीशीट, थाना हर्रैय्या द्वारा तीन हिस्ट्रीशीट , थाना महराजगंज तराई द्वारा चार हिस्ट्रीशीट , थाना ललिया द्वारा एक हिस्ट्रीशीट, थाना तुलसीपुर द्वारा तीन हिस्ट्रीशीट, थाना श्रीदत्तगंज द्वारा दो हिस्ट्रीशीट शामिल हैं।
इनकी निगरानी बीट आरक्षी, बीट उप निरीक्षक व थाना प्रभारी द्वारा की जाएगी जिसका पर्यवेक्षण वरिष्ठ अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal