बलरामपुर नगर निकाय निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में देवेंद्र सिंह कुशवाहा, विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा एवं प्रबंध निदेशक यूपी एग्रो को प्रेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। प्रेक्षक का आगमन जनपद में हो गया है तथा एसएसबी कैंप डाक बंगले में ठहरे हैं एवं उनके द्वारा निर्वाचन कार्यों की निगरानी की जा रही है।
नगर निकाय निर्वाचन से संबंधित कोई भी शिकायतें अथवा समस्या के लिए जनसामान्य/प्रत्याशी प्रेक्षक के मोबाइल नंबर- 9559987072 पर संपर्क कर सकते हैं।