गोण्डा। विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर उड़ान एकेडमी ट्रेनिंग सेंटर क्रेयॉन्स स्कूल में प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों के मध्य नृत्य व जुम्बा प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने अपने स्किल का प्रदर्शन किया वही जुम्बा और एरोबिक्स की महिलाओं ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन में विभिन्न आकृतियां सम्मिलित रहे। जिससे माध्यम से उन्होने यह दिखाया कि हम शारीरिक मानसिक रूप से कैसे स्वस्थ रह सकते हैं नृत्य में शानदार प्रस्तुति करने वालों में अनाया, अजितेश, आदया, अवयुक्ता, अक्षिता, शिवान्या, शौर्य, श्रेयांशी, अनन्या, प्रनिका का प्रदर्शन सराहनीय रहा। वहीं जुम्बा में ममता श्रीवास्तव, नीतू खत्री, निहारिका, डिंपल, कमलेश, सुधा, सुरभि, प्राची, नीतू गौतम, हर्षिता, दीपा, खुशबू, कीर्ति, साधना, सुनीता की प्रस्तुति सराहनीय रही समस्त श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को उड़ान एकेडमी की निर्देशिका आयुषी राज व क्रेयॉन्स स्कूल की प्रबंधक सुधा जायसवाल ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजिका आयुषी राज ने बताया कि विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर उक्त कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य लोगों में नृत्य व जुम्बा के माध्यम से शारीरिक गतिविधियों के प्रति लोगों को जागरूक करना था। जिससे वे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें। विद्यालय की प्रबंधक सुधा जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal