अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 अभिराम दास वार्ड से निर्दल प्रत्याशी के रूप में युवा समाजसेवी सुल्तान अंसारी चुनाव मैदान में है। पिछले बार हुए नगर निगम के चुनाव में रनर रहे युवा समाजसेवी सुल्तान अंसारी वार्ड में ही नहीं अयोध्या सहित कई अन्य जनपदों में भी समाज सेवा के लिए जाने जाते हैं। इनके पिता मोहम्मद इरफान अंसारी उर्फ नंन्हे मियां जो कि जिले के वरिष्ठ समाजसेवी हैं और बिना किसी भेदभाव के सभी की हर संभव मदद करते हैं। युवा समाजसेवी व अभिराम दास वार्ड से पार्षद पद के निर्दल उम्मीदवार सुल्तान अंसारी ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वो इसी वार्ड के रहने वाले हैं और क्षेत्र की समस्या से रूबरू हैं, यदि जनता ने उन्हें मौका दिया तो जिस तरह से बिना पद रहते हुए वे समाज और जनता की सेवा करते रहे हैं। पद मिल जाने के बाद वो वार्ड नंबर एक अभिराम दास वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित करने का काम करेंगे। चुनाव चिन्ह आवंटन होने के साथ युवा समाजसेवी सुल्तान अंसारी आम चुनाव चिन्ह के साथ जनता के सामने हैं, और जनता से समर्थन की अपील कर रहे हैं। कुल मिलाकर माना जा रहा है कि वार्ड नंबर 1 से सुल्तान अंसारी जो कि निर्दल प्रत्याशी हैं इस चुनावी महासमर में बहुत ही दमखम के साथ चुनावी ताल ठोक रहे।
