सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर । डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा नगर निकाय इलेक्शन के तहत मंडी परिषद बलरामपुर एवं तुलसीपुर में मतगणना स्थल तथा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मतदान के बाद बैलट बॉक्स स्ट्रांग रूम में रखे जाने की तैयारियों का जायजा लिया। स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था एवं गार्द रूम के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक के बैलट बॉक्स ले जाने का गलियारा आदि का जायजा लिया एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव,एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दुबे, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर उपस्थित रहे।