बच्चो ने किया मतदान, टीचर बने पीठासीन अधिकारी
बलरामपुर। जिले के नगर क्षेत्र में संचालित डिवाइन पब्लिक स्कूल द्वारा आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दरअसल बलरामपुर जिले में नगर निकाय के चुनाव चल रहे हैं और आगामी 4 मई को वोटिंग होनी है। इससे पहले यहां के प्रबंधक आशीष उपाध्याय द्वारा जन जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को वोटर के रूप में व्यवस्थित करते हुए उन्हें वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था कुछ इस तरह से की गई थी कि मत डालने के लिए पर्दे नुमा कमरे बनाए गए थे, साथ ही मत बेटी भी रखी गई थी, उसके साथ एक ईवीएम मशीन भी बना कर रखी गई थी। विद्यालय के अध्यापकों को पीठासीन अधिकारी के तौर पर बिठाया गया था जो बच्चों की पर्ची चेक करके उनकी उंगलियों पर नीला निशान लगाने के बाद ही मत देय स्थल पर उनको प्रवेश दिया जा रहा था। जिसके बाद बच्चे भीतर जाकर मतदान करके मत पेटिका में अपने मतपत्र को डाल देते थे और खुशी-खुशी बाहर आ जाया करते थे। इसके साथ ही स्कूल के ही बच्चों को मिलिट्री ड्रेस पहना कर उन्हें सुरक्षाकर्मी भी बनाया गया था।
जागरूकता की इस तस्वीर को जिसने भी देखा वह इन बच्चों का कायल हो गया। विद्यालय के प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने बताया कि बच्चों में चुनाव को लेकर काफी उत्सुकता का माहौल था बच्चे लगातार आपस में चर्चा करते थे विद्यालय में भी बैठते वक्त थोड़ी बहुत चर्चा सुनाई पड़ती थी बच्चों की जिज्ञासा को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और जैसे किसी भी चुनाव में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होती है। उसी तरीके से बच्चों द्वारा मतदान कराया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी बच्चों ने बेहद खुशी जताई और कहा कि हमारा विद्यालय बहुत अच्छा है हमे हर तरह की शिक्षा चाहे वह शारीरिक और मानसिक हो या फिर सामाजिक हो हमें यहां दी जाती है। हमने बहुत कम उम्र में मतदान करने का अनुभव लिया है। जब हम 18 वर्ष के होंगे तो हम मतदान करेंगे और हमने यह प्रक्रिया पहले ही सीख ली है तो हमें किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा पूरे कार्यक्रम के दौरान टीचिंग स्टाफ जूली पांडे सुमन मिश्रा अंशु श्रीवास्तव सोनी सोनी सुनीता मिश्रा उषा चौहान सुधा पांडे पल्लवी शुक्ला उजमा शैक्ख केके पाठक स्वाति शुक्ला श्रेष्ठ गुप्ता शुभम श्रीवास्तव प्रियंका कनौजिया निहारिका आदर्श श्रीवास्तव शशांक कुमार मानसी सिंह पूजा मिश्रा आरती सच्ची आराधना सुरभि पांडे निशा रेनू अफरीन सोनी प्रियंका अंजू मौजूद रहा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal