-धीरू के समर्थन में निकल हजारो मोटरसाइकिल का काफिला
-जगह जगह लोगो ने किया माल्यार्पण व पुष्प वर्षा
बलरामपुर। भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के समर्थन में मंगलवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। हजारों की संख्या में लोगों ने रैली में शामिल होकर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के समर्थन में मतदान की अपील की। रैली को रोककर नगर वासियों ने जगह जगह सदर विधायक पलटूराम व प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू का माल्पलटूरामयार्पण कर स्वागत किया। लोगों ने पुष्प वर्षा कर कर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू को जीत की अग्रिम बधाई दी।
सदर विधायक पलटूराम के नेतृत्व में भगवतीगंज बाजार के उतरौला रोड स्थित एक विद्यालय से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। रैली में अतिथि के रूप में अयोध्या हनुमानगढ़ी मंदिर महंत राजू दास जी महाराज, हनुमानगढ़ी मंदिर महंत महेंद्र दास जी, जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, महाराज ब्लॉक प्रमुख गोविंद सोनकर, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संदीप वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद थे।रैली में सदर विधायक पलटूराम ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू की लड़ाई किसी पार्टी से नहीं बल्कि भ्रष्टाचार करने वालो व गुंडागर्दी करने वाले लोगों से है। सपा, बसपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के लोग आपस में लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता पूरे मूड में है। इस बार धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू को चुनाव जिता कर नगरपालिका की जिम्मेदारी सम्मानित जनता सौंपने जा रही है। भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों से अपील किया कि वे आगामी 4 मई को अधिक से अधिक मतदान अवश्य करें। मतदान प्रतिशत बढ़ने पर ही जीत सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं ताकि नगर में भी विकास का कार्य तेजी से हो सके। मोटरसाइकिल रैली नहर बालागंज, गर्ल्स इंटर कॉलेज शेखुवापरमेश्वरी मंदिर, बड़ा पुल चौराहा, सिटी पैलेस, मेजर चौराहा, कालीथान, नीलकोठी, स्टेडियम, संतोषी माता मंदिर होते हुए ज्योति टॉकीज स्थित प्रत्याशी के कार्यालय पर रैली समाप्त हुई। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, प्रवेश दुबे मोनू, ऋषभ सिंह, आकाश पांडेय, जमील अहमद, कृष्ण कुमार तिवारी, अमन बंसल, अभिषेक शर्मा, सुभाष पाठक, राघवेंद्र कान सिंह मंटू, विनोद गिरी, सूरज तिवारी, पंकज गुप्ता, गौरव मिश्रा, संजय शुक्ला, अभिषेक पांडे, रवि, शरद गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal