लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र के अगई स्थित राममूर्ति मिश्र इंटर कलेज रामनगर में माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में सफल मेधावी छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके तहत हाईस्कूल की परीक्षा में सर्वाेच्च 94 प्रतिशत अंक लाने वाली अंजलि पटेल को प्रबंधक विजयशंकर मिश्र द्वारा साइकिल भेंट की गई। विद्यालय में दूसरा स्थान लाने वाली सलोनी सोनी व तीसरा स्थान लाने वाली स्नेहा सोनी को इण्टर विज्ञान वर्ग की पाठ्य पुस्तकें भेंट की गईं।वहीं इण्टर मीटियट की परीक्षा में विद्यालय में सर्वाेच्च अंक लाने वाली शैलजा मिश्रा 93.5 प्रतिशत को साइकिल तथा दूसरा स्थान लाने वाली क्षमा पाण्डेय व तीसरा स्थान लाने वाली माधुरी जायसवाल को अगली कक्षा में प्रवेश के शुल्क हेतु पारितोषिक धनराशि देकर सम्मानित किया गया। प्रबन्धक विजय शंकर मिश्र ने मेधावियों की सफलता को विद्यालय मंे बेहतरीन शैक्षिक वातावरण की उपलब्धि बताया। इस मौके पर प्रबन्धक विजय शंकर मिश्र प्रधानाचार्य द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी ,कृष्ण कुमार मिश्र ,सुरेन्द्र शर्मा,अखिलेश शुक्ल,हरि शंकर तिवारी,नन्हे लाल पाल,विजय वर्मा,शिखा तिवारी,स्वाती सिंह,बबिता वर्मा आदि रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal