लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत के चुनाव में मंगलवार को कांग्रेस के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी एवं निवर्तमान चेयरमैन अनीता द्विवेदी के समर्थन में बाइक रैली में लोगों का उत्साह चरम पर दिखा। बाइक रैली में युवाओं की उत्साहजनक भागीदारी को लेकर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यहां प्रमोद तिवारी एवं आराधना मिश्रा मोना के नेतृत्व में कांग्रेस की फिजा भी लोगों के बीच परवान चढी दिखी। बाइक रैली नगर के सांगीपुर, सलेम भदारी, मनीपुर, जैनपुर, शीतलमऊ, अझारा, उदियापुर, सांई की कुटी, त्रिकोनिया, पूरे हरिकिशुन, पाण्डेय का पुरवा, खालसा सादात, पण्डित का पुरवा, पूरे नेवाज खां, खानापटटी, पूरे टीकाराम, उमापुर से संगम चौराहे होते हुए लालगंज चौक पर सभा में शामिल हुई दिखी। बाइक रैली को लेकर पुलिस प्रशासन को भी एहतियातन मुस्तैद देखा गया। बाइक रैली में युवाओं के बीच विधायक मोना के पुत्र राघव का ग्लैमर भी चमकता नजर आया। वहीं रैली मे शामिल कार्यकर्ताओं व समर्थकों का विधायक मोना के द्वारा बीच बीच में उत्साहवर्धन व हौसला आफजाई भी चुनावी रंगत को कांग्रेसी रंगत मे माहौल बनाने मे कामयाबी की तरफ भी देखा गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal