मारपीट व धमकी का केस

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने रंजिशन पीडिता को मारने पीटने तथा गालीगलौज व धमकी को लेकर केस दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के सोहागपुर निवासी मोहित पाण्डेय की पत्नी सोनी पाण्डेय ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि उन्तीस अप्रैल को शाम आठ बजे रंजिशन गांव के रामपाल पाण्डेय के पुत्र गुडडू तथा रामपाल की पत्नी कमलेश देवी उसके दरवाजे पर आकर गाली देने लगे। विरोध करने पर आरोपियो ने पीडिता को जानलेवा धमकी देते हुए मारापीटा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।