भाजपा ने निकाय चुनाव में मतदान के लिए सभी वार्डो में बनाई प्रभावी रणनीति

गोण्डा। भारतीय जनता पार्टी के संगठन ने नगर परिषद गोण्डा के चुनाव के लिए सभी वार्डो में गुरुवार को सुचारू रूप से मतदान के लिए व्यापक रणनीति तैयार की है । बुधवार की शाम तक चुनावी रणनीति के तहत सभी बूथों पर अलग अलग पन्ना प्रमुख तैनात कर दिए है ।
मीडिया प्रभारी शेष नारायण शर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद गोण्डा के चेयरमैन पद की प्रत्याशी लक्ष्मी रायचन्दानी एवम 27 वार्डो के भाजपा वार्ड मेम्बर प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक वार्ड के मतदान केंद्रों पर पचास पचास सक्रिय कार्यकर्ताओ की तैनाती की गई है । संगठन के जिला महामंत्री राकेश तिवारी द्वारा 27 वार्डो के 125 बूथों व 40 मतदान केंद्रों में 6250 सक्रिय कार्यकर्ताओ को दायित्व सौंपा गया है। पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओ को मतदाताओं को मतदान केन्द्र पहुंच कर समय से मतदान करने के लिए प्रेरित करने का दायित्व निभाएंगे। चेयरमैन प्रत्याशी लक्ष्मी रायचन्दानी ने नगर वासियों से अनुरोध किया है कि प्रतिकूल मौसम का सामना करते हुए मतदान जरूर करे। पहले मतदान फिर जलपान एवम भोजन का संकल्प लेकर नगर के विकास का रास्ता प्रशस्त करें।
भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप , सांसद कीर्ति बर्धन सिंह , सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह , विधायक विनय कुमार द्विवेदी , विधायक प्रभात वर्मा , विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय , विधायक बावन सिंह , विधायक अजय सिंह , पूर्व मंत्री रमा पति शास्त्री , दीपक अग्रवाल , पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी , के के श्रीवास्तव , राजा बाबू गुप्ता , नीरज मौर्या , भैय्या लाल सोनी , दीपक गुप्ता सहित अन्य नेताओं ने शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है।