वशिष्ठ कुंड वार्ड संख्या 18 प्रत्याशी का तुफानी दौरा तेज

अयोध्या वशिष्ठ कुंड वार्ड संख्या 18 से पार्षद पद प्रत्याशी श्रीमती नुसरत गुलाम प्रत्नी चुनाव चिन्ह साइकिल के साथ चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं जनता के भरपूर समर्थन से उत्साहित श्रीमती नुसरत गुलाम पत्नी गुलाम असद अहमद ने वशिष्ठ कुंड वार्ड वासियों का इस स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया है। और उन्होंने वादा किया है कि वह वशिष्ठ कुंड वार्ड के निवासियों के हर सुख दुख में 24 घंटे उनके साथ खड़ी रहेंगी तथा वार्ड के विकास के लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा उसके लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगी ।जनता से उन्होंने अपील की है कि वह वार्ड में जो भी सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी व अपने वार्ड के विकास के लिए हर उस योजना को अपने वार्ड में लाने का व वार्ड के विकास का काम करेंगी। जनसभा के दौरान श्रीमती नुसरत गुलाम पत्नी हाजी असद अहमद ने बताया कि मेरा जनता से वादा है कि वार्ड के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं रहने पाएगी इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।