लालगंज, प्रतापगढ़। मथुरा में रोजीरोटी के सिलसिले मे गये अधेड़ की दुर्घटना मे मौत होने से यहां घर मे कोहराम मच गया। शुक्रवार को मृतक का शव गांव पहुंचा तो परिजन रोने बिलखने लगे। भटनी निवासी पारसनाथ सरोज 56 पुत्र भगौती प्रसाद मथुरा में माली का काम किया करता था। गुरूवार की शाम वह मथुरा में अपने कमरे से सामान लेने के लिए पैदल बाजार निकला था कि अचानक एक बस की चपेट मे आ गया। दुर्घटना की खबर वहां रह रहे उसके भाई बंशीलाल को मिली तो वह इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख उसे आगरा रेफर कर दिया। आगरा ले जाते समय रास्ते मे ही पारसनाथ की मौत हो गयी। मौत की सूचना घर पहुंची तो रोते बिलखते परिजन मथुरा पहुंचे। शव लेकर परिजन शुक्रवार की सुबह घर पहुंचे तो पत्नी राजकली समेत परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र रावेन्द्र ने कोतवाली मे हादसे की सूचना दी। मृतक अपने पीछे पत्नी व पांच संताने निराश्रित छोड गया है। इधर पुलिस ने सूचना पर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजवाया।