लालगंज प्रतापगढ़। लक्ष्मणपुर विकासखंड के पतुलकी गांव में सरकारी खाद्यान्न के ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने को लेकर हड़कंप मच गया। पतुलकी गांव में आरोप है कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे चौंतीस बोरी में लदे बीस कुन्टल चावल तथा साढ़े इक्यावन किलो गेहूं को ट्रैक्टर से लाद कर कहीं भेजा जा रहा था। अचानक ग्रामीणों की नजर ट्रैक्टर पर लदी सरकारी खाद्यान्न की बोरियों पर पड़ गयीं। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को दबोच कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को सरकारी खाद्यान्न के साथ बाबूगंज पुलिस चौकी ले आई। शनिवार को सूचना पर पूर्ति निरीक्षक राजसिंह यादव की मौजूदगी में पुलिस चौकी में राशन की तौल कराई गयी। पूर्ति निरीक्षक का कहना है कि सरकारी राशन की बरामदगी की जांच कर रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी जाएगी।
इधर लीलापुर प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव के मुताबिक सरकारी राशन को लेकर तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। वहीं ट्रैक्टर पर सरकारी राशन की बरामदगी की चर्चा गांव में शनिवार को लोगों की जुबान पर चढ़ी दिखी।