शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर वकीलों ने जिला प्रशासन को सराहा, सम्मानित होंगें डीएम एसपी

लालगंज प्रतापगढ़। आल इंडिया रूरल बार एशोसिएशन की हुई बैठक में वकीलों ने जिले में नगर निकाय चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की पारदर्शिता को सराहा। वहीं बैठक में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर भी संघर्ष की रूपरेखा पर मंथन हुआ। एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल तथा पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पूरे विवेक तथा मतदाताओं के बीच बेहतर संवाद स्थापित कर नगर निकाय चुनाव को भी शांतिपूर्ण कराने को लेकर प्रदेश में प्रतापगढ़ के अमन पसंद होने की नजीर पेश की है। उन्होने निर्वाचन में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा अपने निष्पक्ष उत्तरदायित्व निर्वाहन को लेकर मतगणना के बाद एशोसिएशन द्वारा डीएम और एसपी को सम्मानित किए जाने का भी ऐलान किया। उन्होने अधिवक्ताओं से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के मसले पर एकजुटता का भी आहवान किया। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व संचालन पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्रा ने किया। इस मौके पर धीरेंद्र शुक्ला, सत्येंद्र श्रीवास्तव, पारसनाथ सरोज, संतोष पांडेय, अनूप पांडेय, विनय शुक्ला, शिवप्रसाद यादव, मो. ईशा, शैलेंद्र सिंह, विपिन शुक्ला, शिवनारायण शुक्ल, अशोक शुक्ला, शैलेंद्र शुक्ला, सुमित त्रिपाठी, सिंटू मिश्रा, अजय सिंह, आशीष तिवारी, संतोष सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, प्रभाकर पाल, रूद्रप्रताप पांडेय, रामकिंकर शुक्ल आदि अधिवक्ता रहे।