बाइक अनियंत्रित होने से दो युवकों की मौत, एक रेफर

लालगंज प्रतापगढ़। बाइक के अनियंत्रित हो जाने से दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सड़क दुर्घटना में युवकों की मौत को लेकर उनके परिजनों में कोहराम मच गया।
लालगंज कोतवाली के बरीबोझ राजा का पुरवा गांव में शुक्रवार को संतराम चौरसिया के बेटे राजेश चौरसिया की तिलक को लेकर भोज का आयोजन किया गया था। खाना बनाने के लिए कारीगरों को बुलवाया गया था। देर रात खाना बनाने के बाद कारीगर प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना के सीतापुर मंसूराबाद निवासी संदीप यादव (26) पुत्र छेदी यादव तथा प्रतापगढ़ के बाघराय थाने के धनवासा निवासी प्रमोद सिंह (45)पुत्र शिवमूरत सिंह तथा इसी गांव का मुन्नालाल यादव का पुत्र रूपनाथ(20) बाइक से घर के लिए निकल पड़ा। हालाकि ठेकेदार तीनों युवकों को रात का हवाला देकर सुबह घर जाने को कहा। किन्तु काल को तो कुछ और ही मंजूर था। तीनों युवक एक बाइक से बरीबोझ से रायपुर तियांई पहुंचते कि कैथौला मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए एक दीवाल में जा भिड़ी। तीनों युवक गम्भीर रूप से चुटहिल हो गए। इस बीच गश्ती पुलिस की नजर घायल युवकों पर पड़ी। पुलिस घायलों को इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची। यहां चिकित्सकों ने संदीप व प्रमोद को मृत घोषित कर दिया। वहीं रूपनाथ को हाथ में चोट अधिक लगने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। काफी देर तक ट्रामा सेंटर में पुलिस घायलों की पहचान कराने में मशक्कत करती रही। घायल युवक ने किसी तरह ठेकेदार का नाम और नंबर बताया। ठेकेदार पहुंचा तो उसने मृतकों की पहचान की। मृतक संदीप के परिजन भी सूचना पाकर रात में ही ट्रामा सेंटर पहुंच गए। परिजन यहां उसका शव देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे। मृतक संदीप का विवाह अभी दो वर्ष पूर्व ही हुआ था। पत्नी की कोख में उसका बच्चा भी पल रहा बताया जाता है। हादसे को लेकर मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मृतक युवकों के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया है। दरोगा योगेंद्र सिंह का कहना है दुर्घटना को लेकर पुलिस को अभी कोई तहरीर नही मिली है।