मामूली जमीनी विवाद को लेकर हुई घटना
गोण्डा। कोतवाली नगर अंतर्गत ग्राम सभा बूढ़ादेवर के मजरा चड़निया में मामूली जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच हुई लड़ाई में एक परिवार के बेटे की मौत हो गई, वहीं दूसरा इन्हीं का सगा पटीदार सलाखों के पीछे पहुंच गया। सूत्रों के अनुसार 4 मई 2023 को हरीश द्विवेदी एवं ओम प्रकाश द्विवेदी के परिवार में जमीन को लेकर मारपीट की घटना हुई थी जिसमें ओम प्रकाश द्विवेदी के लड़के को ज्यादा चोट लगने के कारण हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की मां की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध अ0सं0-349/2023, धारा 323, 452, 504, 506, 304 भादवि से के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। सोनी गुमटी चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा दो अभियुक्तों आकाश द्विवेदी उर्फ अंशू पुत्र हरीशधर द्विवेदी निवासी ग्राम चढ़निया मौजा बूढादेवर थाना को0नगर जनपद गोण्डा व खुशबू द्विवेदी पुत्री हरीशधर द्विवेदी निवासी ग्राम चढ़निया मौजा बूढादेवर थाना को0नगर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal