मुजेहना-गोण्डा। रास्ता पर अवैध कब्जा होने से गांव वालों ने थाना धानेपुर में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। मामला धानेपुर थानान्तर्गत ग्राम रूद्रगढ़ नौसी का है। गोण्डा उतरौला रोड से बछईपुर जाने वाली लिंक रोड से रूद्रगढ़ गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग का हाल ही में क्षेत्र पंचायत बजट से आरसीसी रोड बनना है बीते शनिवार को सीसी रोड निर्माण हेतु चिन्हांकित किया जा रहा था कि अचानक गांव के ही एक व्यक्ति ने समूचे सार्वजनिक रास्ता को अपना बताकर मजदूरों को मना कर दिया। गांव के लोंगों द्वारा थाना धानेपुर में दी गयी तहरीर में कहा है कि यह गांव का सार्वजनिक मुख्य रास्ता गांव बसने से आज तक करीब दो तीन सौ वर्ष से है जिसके सीसी रोड निर्माण हेतु जैसे ही मजदूरों ने चिन्हित करना शुरू किया कि अचानक गांव के अंजनी कुमार श्रीवास्तव आ धमके और स्वयं का बताकर मजदूरों को रास्ता बनाने से मना कर दिया। सैकड़ों वर्ष पुराने रास्ता के अवैध कब्जा से परेशान गांववालों ने थाना धानेपुर पहुंचकर अंजनी कुमार के विरूद्ध शिकायती पत्र दिया है। शिकायत करने वालो में संजय कुमार, मनोज कुमार, ननके, रमा देवी, सुमिरता, सीताराम, मुन्ना लाल, विट्टा देवी,दिनेश कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal