समस्या से लोग बेहद परेशान,बीमारियों के फैलने की आशंका में निवासियों में रोष-
दैनिक बदलता स्वरूप
श्रावस्ती
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिया लेकिन जनपद के ग्राम पंचायत जमुनहा भवनियापुर में ईदगाह रोड पर पानी की निकासी न होने के चलते सड़क पर जलभराव हो गया है। दुर्भाग्य की बात है कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों का ध्यान समाधान कराने की तरफ नहीं है।
जानकारी के अनुसार विकास खंड जमुनहा के ग्राम पंचायत जमुनहा भवनियापुर में जिम्मेदारों की शिथिलता के चलते स्थानीय लोग गंदे पानी मे चलने को विवश है।यहाँ पानी की निकासी न होने के चलते सड़क पर जलभराव हो रहा है। ग्रामीणों को आने-जाने में समस्याओं का सामना तो करना पड़ ही रहा है। साथ ही, जलभराव से मच्छरों का प्रकोप भी लगातार जारी है। इसके कारण डेंगू व मलेरिया भी अपने पाव पसारने को बेताब हो रहा है। लेकिन अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं।ग्रामीण अमानत कुर्रेशी, हाफिज लतीफ, अशलम सिद्दीकी, राजू सिद्दीकी, नफीस सिद्दीकी सहित अन्य स्थानीय ग्रामीण बताते है कि ईदगाह रोड पर नाली चोक हो जाने के कारण सड़क पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। जिसके चलते ग्रामीणों को जलभराव के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। सड़क टूट जाने के कारण गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। टूटी सड़क व जलभराव की समस्या से मोहल्ले वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ग्राम पंचायत के जिम्मेदारो से कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे मोहल्लेवासियों मे गहरा रोष है। इस सम्बंध में जिला पंचायत सदस्य हरीश गांधी ने कहा कि सड़क पर जलभराव की समस्या से बड़ी परेशानी हो रही है।सड़क पर फैली गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है । ग्राम पंचायत व प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द ही दूषित जल निकासी के लिए कोई न कोई उपाय करना चाहिए। जिससे स्थानीय लोगों के रहन-सहन में कोई बाधा न बनकर बल्कि उनके जीवन में अच्छे वातावरण प्राप्त हो सकें।